Releasing the video, Gurnam Singh Chadhuni said that the three MPs formed by BJP state president Om Prakash Dhankhar are a fraud, a trick. The committee will report on the opinion of the unknown farmers. It is a conspiracy to suppress the angry movement. Chadhuni said that I want to ask OP Dhankhar that the session of Parliament is coming on 14,15 September. It proposes to make these three ordinances into law. What will the committee do within four days?
गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जो तीन सांसदों की कमेटी बनाई है, वो एक ठकोसला है, एक छल है। कमेटी अंजान किसानों से राय लेकर रिपोर्ट देंगे। आक्रोशित आंदोलन को दबाने के लिए ये एक षड़यंत्र है। चढूनी ने कहा कि मैं ओपी धनखड़ से पूछना चाहता हूं कि 14,15 सितंबर को संसद का सैशन आ रहा है। उसमें इन तीनों अध्यादेशों को कानून बनाने के लिए प्रस्ताव रख दिया है। चार दिन के अंदर कमेटी क्या काम कर देगी।
#Haryana #KisanLathiCharge #GurnamSinghChadhuni